कानपुर। पिछले 1 महीने से नारायणी देवी धर्मशाला परेड में गरीबों के लिए मुफ्त भोजन व्यवस्था संचालित करने वाली गरीबों की रसोई बंद हो गई पिछले 1 महीने से धर्मशाला में प्रतिदिन लगभग 15 सौ पैकेट तैयार करवा कर गरीबों को पुलिस के माध्यम से निशुल्क वितरित किए जाते थे इस मामले में जब कानपुर क्लब के चेयरमैन कुंवर जी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रसोई बंद कर दी गई है क्योंकि हमारे पास 1 महीने तक ही भोजन बनाने का आदेश था यदि लॉक डाउन बढ़ता है और आदेश मिलता है तो रसोई पुनः भोजन तैयार कर वितरित करवाएगी अभी तक रसोई से बेसहारा लोगों को भोजन मिलता रहा। आज रसोई बंद होने पर मुझे खेद है लेकिन बिना आदेश के कोई कार्य नहीं हो सकता है इसके लिए मुझे अफसोस है यदि आदेश मिलता है तो हम लोग पुनः बेसहारा लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर होंगे रसोई के संचालन में प्रमुख रुप से प्रेसिडेंट शैलेंद्र अग्रवाल प्रोजेक्ट चेयरमैन पीयूष अग्रवाल तथा नारायणी देवी धर्मशाला के मैनेजर शिवम अग्निहोत्री का पूरा सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment