-हिंदुस्तान लेटेक्स लिमिटेड को ओईएफ ने पी पी ई किट रवाना की


कानपुर। जैसे-जैसे देश में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ओईएफ़ फूलबाग कानपुर के पीपीई किट की माँग देश स्तर पर बढ़ गई है । ओईएफ़ फूलबाग कानपुर किला मज़दूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई ने बताया कि  आयुध निर्माणी बोर्ड के चेयरमैन हरि मोहन ने कोलकाता से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये हरी झंडी दिखाकर 1000 पीपीई किट ओईएफ़ कानपुर के मुख् द्वार से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इकाई हिन्दुस्तान लेटेक्स लिमिटेड नई दिल्ली के लिये रवाना किया । इस दौरान चेयरमैन हरि मोहन ने कोरोना संकट के समय युद्ध स्तर पर पीपीई किट के उत्पादन के लिये पीपीई किट के उत्पादन में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर तारीफ करी । किला मजदूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई ने बताया कि पीपीई किट के लिये ओईएफ़ के रिसर्च एंड डेवलपमेंट अनुभाग के प्रमुख कनिष्ठ कार्य प्रबंधक श्याम मिश्रा ने नया सीम सीलिंग टेप तैयार किया है,जिससे किट में डिफ़ेक्ट आने पर टेप के जरिये ये अपने आप रिपेयर हो जायेगी और इसकी लागत भी कम हो जयेगी । पीपीई किट का सफलतापूवर्क पहला सैम्पल श्याम जी मिश्रा द्वारा ही तैयार किया गया था । समीर बाजपेई ने कहा कि पीपीई किट का कार्यशालाओं में अतिशीघ्र उत्पादन लगातार टेक्स-1 की प्रभारी कनिष्ठ कार्य प्रबंधक उत्पादन शीबू पिल्लई निगम,डी.एन.दीक्षित के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में टेक्स-1 और टेक्स-3 के जुझारू कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है शीबू पिल्लई निगम पीपीई किट की देशव्यापी माँग को देखते हुए लगातार मेहनत कर रही हैं ताकि कोरोना योद्धाओं को किट उपलब्ध कराने में तनिक भी देरी न हो । किला मज़दूर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई कहा कि श्रीमती शीबू पिल्लई निगम की कार्यकुशलता की जितनी भी तारीफ की जाये कम ही होगी । पीपीई किट के पूरी तरह से तैयार होने के बाद इसकी गुणवत्ता जाँच में उप महाप्रबंधक क्यूसी टेक्स ए.के.द्विवेदी तथा उनकी टीम द्वारा लगातार पूरा सहयोग किया जा रहा है जिससे गुणवत्ता के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए पीपीई किट कोरोना योद्धाओं तक पहुँचे । इस दौरान मुख्य रूप से महाप्रबंधक डी.सी.श्रीवास्तव,अपर महाप्रबंधक वी.के.चौधरी,एजीएम  प्रशासन बिंदेस्वर सिंह,टेक्स-1 की प्रभारी कनिष्ठ कार्य प्रबंधक शीबू पिल्लई निगम,परीक्षक अशोक पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Comments