आपसी रंजिश को लेकर पडोसी पर लगाया आरोप
कोन,सोनभद्र : स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेतकटवा के टोला लोहबे निवासी विनोद गुप्ता पुत्र स्व रामप्यारे साव के झोपडी मे बुधवार को लगभग दो बजे अचानक आग लगने से झोपड़ी समेत गेहूं भूसा समेत सारा गृहस्थी का समान जलकर खाख हो गया।
पीड़ित विनोद साह ने बताया कि अपने खेत का लगभग दो कुंतल गेहूं भूसा राशन व कुछ पैसा रखे थे जहां हमारी बूढी मां राजपति रहती थी कि दोपहर लगभग दो बजे पडोस के हि कुछ लोगो ने झोपड़ी मे घूसकर बूढ़ी मां को मारते हुये तोड़फोड़ कर आग लगाने का आरोप लगाते हुये थाना मे तहरीर दिया है।जानकारी के अनुसार आग लगते ही ग्रामीणों ने 112 नं पुलिस को बुलाया मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार आग पर काबू पाया तबतक पूरा गृहस्थी जलकर खाक हो गयी, पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कि जा रही है।
Comments
Post a Comment