कानपुर।कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई एवं पीसीसी सदस्य राजकुमार शुक्ला के संयोजकत्व में संचालित नेहरू रसोई में आज 9वें दिन भोजन के 650 पैकेट तैयार कर जरुरतमंदों के बीच बांटे गए. इस अवसर पर हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि आज प्रतापगंज, गडरिया पुरवा, सिक लाइन, विजय नगर डबल पुलिया, शास्त्री नगर, मरियमपुर, गुजैनी, दबोली आदि मोहल्लों के जरुरतमंदों को बड़ी संख्या में भोजन उपलब्ध कराया गया. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक लॉकडाउन है कानपुर कॉंग्रेस की ओर से भोजन वितरण कार्य इसी प्रकार अनवरत चलता रहेगा. लाजपत नगर स्थित नेहरू रसोई में आज भोजन पैकेट की तैयारी से लेकर वितरण तक के कार्य में अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री, राजकुमार शुक्ला, अशोक धनविक, कमल शुक्ल बेबी, दीपक धवन, वीरेंद्र दुबे राजू, विमल सचदेवा, अभिनव भट्ट, राम सिंह, जुगल गुप्ता, विजयपाल, दीपक पाल, राजाराम निषाद आदि मौजूद थे.
Comments
Post a Comment