कार्डियोलॉजी मे शुरु हुई टेलीमेडिसिन ओपीडी


कानपुर। हृदय रोग संस्थान के कार्डियक सर्जरी एवं कार्डियक मेडिसिन विभाग में टेलीमेडिसिन ओपीडी की सुविधा शुरू की गयी जिससे मरीजों को संस्थान में बहुत जरूरी हो तभी आना पड़े और डाक्टरों से हृदय रोग मामूली समस्याओं से दो-चार न होना पड़े। संस्थान के निर्देशक विनय कृष्णा बताया कि फोन के द्वारा चिकित्सक मरीजों को सलाह देगें, गंभीर मरीजों को संस्थान बुलाया जायेगा। टेलीमेडिसिन ओपीडी के लिये डा. राकेश वर्मा कार्डियक सर्जरी सोमवार व गुरुवार 10 से 2 बजे, डा.प्रवीन शुक्ला कार्डियक मेडिसिन सोमवार से शुक्रवार 10 से 2 बजे, डा.नीरज वर्मा सर्जरी मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार 10 से 2 बजे, वही कार्डियक मेडिसिन दोपहर 2 से शाम 6 बजे डा. एस के सिन्हा, डा. एके शर्मा, डा. एम.एम. रिजवी, डा. मोहित सचान द्वारा मरीजों को मोबाइल पर सलाह दी जायेगी। कार्डियक सर्जरी का मोबाइल नम्बर- 7380996666 कार्डियक मेडिसिन मो. न. - 812792222, टेलीमेडिसिन आकस्मिक का मो. न. 9519354444 पर सम्पर्क कर सकेगें।


Comments