कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने उड़ाई प्रशासन की नींद।


कानपुर।नगर में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते प्रशासन की नींद ऊड़ी है। पिछले दो दिनो में नगर में कोरोना मरीजों ने दोहरा शतक पूरा कर लिया है इसको देखते हुये जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में जनपद कानपुर नगर में हॉटस्पॉट व लॉकडाउन क्षेत्रों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए सुबह से ही समस्त एसीएम पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए भ्रमण कर रहे हैं और इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। जिस के क्रम में थोक बाजारों में संबंधित मजिस्ट्रेट भ्रमण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन भी करा रहे हैं आज सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कलेक्टर गंज नयागंज बिरहाना रोड आदि क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरे से प्रतिदिन निगरानी की जा रही है, उसी क्रम में आज भी जाजमऊ, नौबस्ता, बाबू पुरवा, किदवई नगर,ग्वालटोली, कर्नलगंज, चमनगंज, अनवरगंज, कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। यह निगरानी सुबह, दोपहर, शाम तथा रात्रि को भी लगातार की जा रही है । जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस की सोशल वैक्सीन है । मास्क लगाकर रहे।

 

Comments