कोरोना महामारी के चलते पूरे शहर में लाख डाउन से कानपुर नगर में सन्नाटा पसरा है शहर प्रशासन योद्धा इस कोरोना जंग में सारे प्रयासों बल के साथ मैदान में मुस्तैद हो रात दिन मशक्कत से कोरोना राछस को परास्त करने में पूरी तरह जुटे हुए हैं
वहीं कुछ जिम्मेदार बेखबर लोगों को अपनी जिम्मेदारी का लगता है कि जैसे कोई ख्याल ही नहीं साथ ही दूसरों की जान को भी खतरे में डालने का कार्य कर रहे हैं लखनऊ में तैनात आर आई जय सिंह कोरोना महामारी से बेखबर हो व सरकारी सारे नियमों का और कोरोना में जितनी हिदायतें का उल्लंघन करते हुए नशे में धुत हो बेपरवाही से कानपुर जरीब चौकी में आ अपनी गाड़ी अ सफारी डिजायर यूपी 78 डीएक्स 7770 में महिला के साथ गाड़ी को झुमाते लखनऊ से कानपूर में नजर आए चौराहे पर लगी पीकेट ने जब तक उनको देखा पूछना चाहा तब तक उन्होंने अपनी गाड़ी डिवाइडर से जा भेड़ी आर आई जय सिंह ने अपना पास गाड़ी पर लगा रखा था गाड़ी अर्चना दिवेदी के नाम से रजि- थी व वर्दी टोपी गाड़ी के आगे शीशे पर रखी हुई थी इतना ज्यादा नशे में धुत आर आई साहब ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे थे मौके पर चौराहे पर तैनात होमगार्डों ने थाने में सूचना दी जिस पर थाने से वहां फटकने काफी समय तक कोई नहीं आया और आर आई ने दोबारा अपनी गाड़ी स्टार्ट कर ली और सेठी टायर के निकट डिवाइडर में फिर से गाड़ी जा टकरा दी जिसकी सूचना फिर से हमारे संवाददाता ने व मौके पर तैनात होमगार्ड थाने में दोबारा दी जिससे दरोगा जी व उनका लश्कर मौके पर पहुंचा आर आई साहब नशे में पूरी तरह धुत्त थे व महिला अपना मुंह छुपाते हुए नजर आ रही थी गाड़ी के पास पहुंची पुलिस ने आर आई साहब का मुआयना किया और भाईचारा निभा वापस लौट गए थाने से कोई भी कार्रवाई आर आई साहब के खिलाफ नहीं की गई पूरी तरह बेहोश हो नशे में धुत और गाड़ी टकराते घूमते रहे आर आई साहब कोई भी दुर्घटना शहर में कर सकते थे जिन पर कार्रवाई होना आवश्यक था दीवान सुरेंद्र सिंह भी मौके पर गए और वर्दी देख लाचार हो वापस हो गए ऐसे लोगों से ही प्रशासनिक अमला बदनाम होता है एक कानून का उल्लंघन करता है तो दूसरा भाईचारा निभा कार्यवाही नहीं करते
Comments
Post a Comment