दुद्धी-सोनभद्र, कोरोना वायरस (कोविड-19) के महामारी में बचाव हेतु यूनिवर्सल आईडियल सेवा समिति के तत्वाधान में उ0प्र0 कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा मास्क का निर्माण किया जा रहा है, जिस क्रम में यूनिवर्सल आईडियल सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि युद्ध स्तर पर मास्क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिस क्रम में आज अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली दुद्धी, को क्षेत्रवासियों एवं पुलिस कर्मियों को वितरण हेतु लगभग 250 मास्क दिया गया है, ताकि क्षेत्रवासियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से बचाव किया जा रहे, मास्क वितरण से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है व आम जन-मानस द्वारा इसकी भूरी-भूरी प्रसंशा की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वास्तव में संस्था के द्वारा जो मास्क आज निःशुल्क दिया जा रहा है, वह कम सेे कम 250 लोगों को इस महामारी में बचाव का काम करेगी। इस अवसर पर संस्था के अरविन्द तिवारी, औरंगजेब आलम एवं स्वतंत्र पत्रकार समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र कुमार तिवारी, जितेन्द्र चन्द्रवंशी, रवि कुमार, भीम, जितेन्द्र अग्रहरि आदि पत्रकार उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment