कृषि उत्पादन मंडी परिषद, दुद्धी में लगाया गया बड़ा सेनेटाइजर युक्त पानी टैंक


धनौरा स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिषद, दुद्धी में लगाया गया बड़ा 500 लीटर सेनेटाइजर युक्त पानी टैंक जिससे मंडी परिसरों में आने वाले सभी सब्ज़ी क्रेता विक्रेताओं एवं किसानों को प्रवेश द्वार पर ही सेनेटाइजर युक्त पानी ही हैंड वास कराकर ही प्रवेश की अनुमति दी गई मंडी परिसर में इससे पहले एक छोटी टंकी का ही इस्तेमाल किया जा रहा था आज कार्यालय कृषि उत्पादन मंडी परिषद, दुद्धी में लगाया गया।
सेनेटाइजर युक्त पानी बड़ी टैंक लगाकर सभी को जागरूक करने का प्रयास किया और साथ में सभी को जागरूकता अभियान के तहत सेनेटाइजर, डिटॉल एवं अन्य साबुन से हाथो को धोने , मुँह पर मास्क, तौलिया, गमछा अथवा रूमालों के इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेन्स का पालन करें बिना जरूरत के घरों से बाहर ना निकलने की बात कहीं यदि हम आप ऐसा करते हैं।
तभी हम आप इस कोरोना वैश्विक महामारी को हरा पायेंगे।इस अवसर पर सचिव संत शरण , रामप्यारे गुप्ता, बब्बन राम मंडी निरीक्षक, राधेश्याम, अनिल पटेल, जगजीवन, अभिषेक सोनी, और मंडी गार्ड रामज्ञान और पास के सहयोगी के रूप में अजय चंद्रवंशी ” पिन्टू” , गौरव अग्रहरि भोलू, अरविंद चंद्रवंशी चिन्टू व अन्य लोग उपस्थित रहे।
मंडी समिति में सभी किसान क्रेता एवं विक्रेताओं ने भी अपनी सुझ मुझ का परिचय देते हुए मुँह पर मास्क, तौलिया, गमछा अथवा रूमालों के इस्तेमाल कर, सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए प्रवेश द्वार पर अपने – अपने हाथों को धोने के बाद ही प्रवेश किया।


Comments