दुद्धी बार,सिविल बार,व्यापार मण्डल, चिकित्सक संघ,श्री रामलीला कमेटी, जे बी ए एस के अध्यक्षों ने की है सभी से अपील
दुद्धी-सोनभद्र। कोरोना से बचाव व नियंत्रण में हर एक व्यक्ति की सहभागिता अनिवार्य है। सभी को जागरूक होकर लॉक डाउन का पालन करते हुए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश का भी पालन किया जाना आवश्यक है। जो झा हैं वही से इस संकट काल मे जागरूक नागरिक बनकर अपने क्षेत्र को इस संकट से दूर रखने में सहयोग करे।
उपरोक्त बातें दुद्धी बार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कुलभूषण पाण्डेय एड ने कोरोना महामारी से बचाव व नियंत्रण के विषय पर मोबाइल से हुई वार्ता में न्यूज टीम को बताया है। श्री पाण्डेय ने बताया कि नगर के कुछ स्थानीय संभ्रांत बुद्धिजीवी लोगों में दुद्धी बार के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश अग्रहरी, प्रेमचंद यादव ,अरुणोदय जौहरी, नगर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, डॉक्टर संघ के अध्यक्ष डा0 लवकुश, व्यापार मंडल अध्यक्ष अक्षयवरनाथ व श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल के अलावा अन्य कई महानुभावों से इस विषय पर दूरभाष के माध्यम से हुई आपसी वार्ता में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोके जाने से संबंधित चर्चा हुई तथा इसे रोके जाने के लिए जारी सरकारी एडवाइजरी को गंभीरता से न लेते हुए व जो बेवजह सड़कों पर निकला करते हैं, ऐसे लोगों से विनम्रता पूर्वक अपील की गई है कि एक ओर हम लोग कोरोना महामारी से निपटने वाले योद्धाओं में चिकित्साकर्मी, पुलिस-प्रशासन व मीडिया कर्मी आदि के लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको पुष्पवर्षा, अंग वस्त्र आदि अर्पित करके सम्मानित करते हैं, वहीं दूसरी ओर एडवाइजरी का उल्लंघन करके कुछ लोग असहयोग करते हैं, जो ठीक नहीं है।इसे गंभीरता से लेते हुए एक स्वर से लॉक डाउन का पूर्णतःपालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है।
Comments
Post a Comment