कानपुर। बैंकों में भीड़ के दृष्टिगत ग्राहकों को असुविधा के साथ भुगतान न मिल पाने की शिकायत ग्राहकों ने प्रशासन से की जिसको ध्यान में रखते हुये बैंक के अधिकारियों ने मोबाइल वैन का निष्कर्ष निकाला। बैंंक अधिकारियोंं ने जिलाधिकारी को इस पर अवगत कराते हुये वैन को हरी झण्डी दिखायी।
जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कोविड 19 आपदा से हुए लॉकडाउन अवधि में बैंकों में धन निकासी हेतु भीड़ के दृष्टिगत व लॉक डाउन क्षेत्रों में बायोमैट्रिक पेमेंट सिस्टम हेतु 3 मोबाइल वैन को अपने कैम्प कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिनमें से 2 मोबाइल वैन बैंक ऑफ बडोदा की है और एक मोबाइल वैन एसबीआई की है। इस मोबाइल वैन में बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम और डेविड या रुपे कार्ड से स्वेप करके भी पैसा निकाला जा सकता है। यह सुविधा उन लोगों के लिए है जिनका खाता आधार से लिंक है। यह वैन किसी भी बैंक के खाता धारक को 10 हजार रुपये तक का भुगतान करेंगी। विशेष तौर पर यह मोबाइल वैन लॉक डाउन क्षेत्रों में रहकर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर लाइन लगाकर बायोमैट्रिक पेमेंट सिस्टम के आधार पर पैसा निकाशी कराएगी। प्रत्येक व्यक्ति के अंगूठे को सैनिटाइजर करते हुए उनका अंगूठा बायोमेट्रिक में लगाकर भुगतान किया जायेगा। इस वैन में सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई है साथ ही अन्य लगे कर्मियों को मास्क, दस्ताने व अन्य आवश्यक किट भी उपलब्ध कराई गई है।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह तथा लीड बैंक मैनेजर अजय कुमार वर्मा उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment