स्टोर व वर्कशॉप में न रहे जरूरी सामान की कमी- श्रीकांत शर्मा
गर्मी में भी 24 घंटे मिलेगी बिजली, कृषि फीडरों को भी 10 घंटे निर्बाध आपूर्ति।
कानपुर। गर्मियों में बिजली की कमी नहीं होगी। सभी को 24 घंटे बिजली मिलेगी। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि बिजली विभाग इस दौरान प्रयोग आने वाले सभी आवश्यक उपकरण पहले ही स्टोर में जमा कर लें। ये निर्देश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को कानपुर मंडल के जनप्रतिनिधियों व बिजली अधिकारियों की समीक्षा बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए।
- बिजली उपलब्धता को लेकर जनपदवार समीक्षा करें यूपीपीसीएल अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि गर्मियों में विद्युत आपूर्ति के लिए जिलों में पर्याप्त वितरण ट्रांसफार्मर, पोल, तार व अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए। उपभोक्ता शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को निर्देश दिए कि बिजली उपलब्धता को लेकर वह जनपदवार समीक्षा करें। निर्बाध आपूर्ति के लिए यह जरूरी है कि जो उपकेंद्र बनकर तैयार हो गए हैं, उन्हें तत्काल शुरू करवा दिया जाए। इसके लिए लोकार्पण की प्रतीक्षा न करें।
उन्होंने क्रिटिकल क्षेत्रों में ट्रॉली ट्रांसफार्मर्स की व्यवस्था और ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि कृषि फीडरों पर दिन में सुबह सात से शाम पांच बजे तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो। सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन हो। शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी उपकेंद्रों पर यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी सुरक्षा में कोई लापरवाही न हो। सभी मेडिकल प्रोटोकॉल्स का पालन हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु सभी बिलिंग उपकेंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग सर्कल्स बन जाएं। कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए।
Comments
Post a Comment