मुंबई से पैदल चलकर आए मजदूरों को कराया भोजन


कानपुर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के मुंबई में कार्यरत मजदूर लॉक डाउन के कारण पैदल चलकर सिद्धार्थनगर जाते समय जाजमऊ पुल पर पहुंचे तो वहां स्वर्गीय इंदिरा गांधी जनकल्याण कैंटीन के द्वारा उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया कैंटीन के संचालक विजय सिंह मार्तोलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मुंबई से कुछ श्रमिक पैदल चलकर सिद्धार्थ नगर जा रहे हैं जो जाजमऊ पुल पर पहुंचे हैं तो कैंटीन के माध्यम से उन्हें सुबह का नाश्ता और शाम का भोजन उपलब्ध कराया गया स्वर्गीय इंदिरा गांधी जनकल्याण कैंटीन के माध्यम से लॉक डाउन की अवधि में लगातार मजदूर वर्ग को भोजन उपलब्ध कराया जाता रहा है इसके अलावा कच्चा राशन भी मजदूरों को प्रतिदिन मुहैया कराया जा रहा है हमारा उद्देश्य है की शहरे में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए मैं आश्वासन देता हूं कि जब तक लॉक डाउन की अवधि रहेगी तब तक कैंटीन से लोगों को भोजन मिलता रहेगा भोजन वितरण के अवसर पर श्याम देव सिंह नरेंद्र चंचल तुफैल अहमद विवेक पांडे विशाल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।


Comments