नहीं हो सके शामिल भतीजे अब्दुल्लाह के जनाज़े में सलमान*

 


 


लॉकडाउन की वजह से सलमान खान अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान के जनाज़े में शामिल नहीं हो पाएंगे, जिसको लेकर वो दुखी हैं. 


सलमान इस वक्त पनवेल के अपने फार्महाउस पर हैं. बता दें कि सोमवार को 38 साल के अब्दुल्लाह का मुंबई के लीलावती अस्पताल में दिल से जुड़ी बीमारी के चलते निधन हो गया था.


सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने बॉम्बे टाइम्स को बताया है कि लॉकडाउन के चलते सलमान अपने भतीजे अब्दुल्लाह के जनाज़े में शिरकत नहीं कर पाएंगे, जिस वजह से वो दुखी हैं.


 उन्होंने कहा, "सलमान पनवेल में अपने फार्महाउस पर हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के चलते वो ट्रैवल नहीं कर सकते. 


अब्दुल्लाह को उनके होमटाउन इंदौर में दफन किया जाएगा. सलमान बाद में परिवार से मिलने जाएंगे."


🎭 *बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड, या मनोरंजन से जुड़ी कोई भी ख़बर, फिल्‍मी गॉसिप्स और मूवी रिव्यूज़ जानने के लिए अभी डाऊनलोड करें लेट्सअप ऐप :* https://letsupapp.page.link/apps


लॉकडाउन की वजह से सलमान खान अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान के जनाज़े में शामिल नहीं हो पाएंगे, जिसको लेकर वो दुखी हैं. 


सलमान इस वक्त पनवेल के अपने फार्महाउस पर हैं. बता दें कि सोमवार को 38 साल के अब्दुल्लाह का मुंबई के लीलावती अस्पताल में दिल से जुड़ी बीमारी के चलते निधन हो गया था.


सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने बॉम्बे टाइम्स को बताया है कि लॉकडाउन के चलते सलमान अपने भतीजे अब्दुल्लाह के जनाज़े में शिरकत नहीं कर पाएंगे, जिस वजह से वो दुखी हैं.


 उन्होंने कहा, "सलमान पनवेल में अपने फार्महाउस पर हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के चलते वो ट्रैवल नहीं कर सकते. 


अब्दुल्लाह को उनके होमटाउन इंदौर में दफन किया जाएगा. सलमान बाद में परिवार से मिलने जाएंगे."


 


Comments