नोडल अधिकारी व एडीजी जोन पहुँचे केडीए का निरीक्षण करने


कानपुर। नगर में संक्रमितों की संख्या को देखते हुये प्रशासन की नये स्थान पर क्वारंटाइन बनाने के चलते पनकी रतनपुर का दौरा किया जिसका नितिन रमेश गोकर्ण ,प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उ0प्र0 शासन नोडल अधिकारी कानपुर नगर तथा एडीजी जय नारायण सिंह ने आज पनकी स्थित केडीए ड्रीम्स का निरीक्षण किया। जिसका निर्माण केडीए द्वारा किया गया है  जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया कि कोरोंटाइन व्यवस्था को बढ़ाने के लिए 350 फ्लैट को भी तैयार किया जा रहा है।जिसका निरीक्षण नोडल अधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इन आवासों को देखा तथा निर्देशित करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  क्वारंटाइन के लिए लोगो को यहां रोका जाए तथा सभी के लिए खाने पीने की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि मेडिकल व्यवस्था  के लिए  यहां पर टीम रहे इस पर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी ने उन्हें बताया कि क्वारंटाइन फैसिलिटी को बढाने के यह निर्णय लिया गया है सभी के लिए बेहतर व्यवस्था कराते हुए मेडिकल स्टाफ को भी लगाया जायेगा । विशेष तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित कराते हुए मेडिकल प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से अनुपालन करते हुए  लोगो को कोरेंटाइन किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान डीआईजी एसएसपी अनन्त देव, केडीए सचिव , ए0डी0 हेल्थ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Comments