क्या आप जानते हैं अमरूद ही नहीं बल्कि अमरूद की पत्तियां भी बहुत गुणकारी होती हैं. जी हां, आज आचार्य बालकृष्णा जी बता रहे हैं हमें अमरूद की इन्हीं पत्तियों के फायदों के बारे में.
● मसूड़ों और दांतों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होती हैं अमरूद की पत्तियां.
● मसूड़ों के दर्द से निजात पाने के लिए अमरूद की पत्तियों को पीसकर इसमें एक से दो लौंग डालें और इसमें सेंधा नमक मिलाएं. इन सबको पानी में खूब उबालकर यदि आप गरारे करेंगे तो देखेंगे कि मसूडों की परेशानी से आराम मिल रहा है.
● बाजार के माउथ वॉश से बहुत ही बेहतर है अमरूद की पत्तियों का माउथवॉश. इस माउथ वॉश से मुंह की दुर्गन्ध भी दूर होगी.
● मुंह में छाले हैं तो भी अमरूद की पत्तियां फायदेमंद है. अमरूद की कोमल पत्तियों को तोड़कर उन्हें साफ करके अगर आप धीरे-धीरे चबाएंगे तो मुंह के छालों में आराम मिलेगा. इन पत्तियों को चबाकर आप निगल भी सकते हैं या थूक भी सकते हैं.
● जिन लोगों को इन्डाजेशन की समस्या है उन्हें अमरूद का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए.
● डायरिया है तो अमरूद के पत्ते, अमरूद के पेड़ की छाल में आधा ग्राम सौंढ़ मिलाकर काढा बनाकर पीएं. इससे लीवर संबंधी बीमारियों से भी निजात मिलेगी.
Comments
Post a Comment