कानपुर। शहर के पनकी में बुधवार सुबह पूजा करने जा रहे एक बुजुर्ग को रोककर एसओ ने फटकारा ही नहीं बल्कि अभद्रता भी की। साथ ही मेढक चाल से मंदिर जाने का निर्देश दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही खाकी की इस करतूत पर लोगों ने जहर उगलना शुरू कर दिया। गुरुवार दोपहर सीओ नजीराबाद की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष पनकी विनोद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
बुधवार एक बुजुर्ग पूजा की थाल लेकर घर के पास बने मंदिर जा रहे थे। तभी वहां से गश्त पर निकल रहे पनकी एसओ विनोद कुमार सिंह ने लॉकडाउन के उल्लंघन में बुजुर्ग को रोक लिया। एसओ ने अकेले मुंह पर गमछा लपेटे बुजुर्ग की थाली में रखे कलश के जल को पलट दिया और उन्हें मेढक चाल (बैठकर) से मंदिर तक जाने को कहा। पुलिस की चेतावनी से सहमा बुजुर्ग मेंढक चाल से मंदिर परिसर तक गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। लोगों ने बुजुर्ग के साथ किए गए इस अभद्र व्यवहार की कड़ी आलोचना की।
वर्जन-
a- पनकी एसओ विनोद कुमार सिंह ने कहा, बुजुर्ग को कई बार समझाया जा चुका था। जब तीसरी बार आए तो उन्हें बैठकर जाने के लिए कहा गया। किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का इरादा कतई न था।
b- एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने कहा, प्राथमिक जांच में पता चला है कि बुजुर्ग को घर के अंदर पूजा करने के लिए कहा गया। सीओ नजीराबाद की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद थानाध्यक्ष पनकी विनोद कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
Comments
Post a Comment