प्रवासी मजदूरों को अपने घर आने में मदद करे नोडल अधिकारी
(दुद्धी)सोनभद्र- एक राज्य से दूसरे राज्यों में अपनी जीविकोपार्जन के लिए गए मजदूरों के सामने खाने पीने का संकट उत्पन्न हो गया है जिससे वे अपने घरों को आना चाहते है ।साथ ही कुछ राज्यों में जहाँ कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ रही है वहाँ के मजदूर वर्ग भी घर आने को लालायित है ।उसके पीछे कारण यह भी है कि कंपनी वालो ने चोरी छिपे काम करने की बात मजदूरों से कह रहे हैं और काम ना करने की स्थिति में उनका खाना पानी भी बन्द कर दिया गया है ,ऐसे मजदूर वर्ग के लोगो की सरकार द्वारा नियुक्त यूपी के नोडल अधिकारी उनका फोन रिसीव करे क्योंकि ऐसी जानकारी मिल रही हैं कि नोडल अधिकारियों का नम्बर व्यस्त बताता है ।ऐसी स्थिति में उनको कहा गया है कि उस नम्बर पर मैसेज कर दे ।केन्द्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्यों में वापस घर आने के लिए व्यवस्था बनाई है लेकिन जो मजदूर वास्तव में संकट में है उनके लिए तत्काल व्यवस्था बनाये ।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि उड़ीसा, गुड़गांव,महाराष्ट्र, राजस्थान ,पटना, अहमदाबाद से मजदूरों का फोन आया कि नोडल अधिकारी फोन रिसीव नही कर रहे हैं ,बार बार व्यस्त बताता है जिससे हमलोगों को अपनी समस्या बताने में परेशानी हो रही हैं। अग्रहरि ने सरकार से आग्रह किया है कि ऐसे नियुक्त नोडल अधिकारियों के साथ एक दो और लोगो को साथ में लगाये जिससे उनकी समस्या का निराकरण करे जिससे फॅसे हुए मजदूर अपने गंतव्य तक पहुंच सके।
Comments
Post a Comment