राहगीरों व जररुतमन्दो को राशन बाटते हुए जय बाजपेई ।

।जिस दिन से लॉकडाउन लगा है,तो वही लगातार राहगीरों ,जररुतमन्दो, रोड पे रह रहे गरीबो को खाने का सामान जय बाजपेई ने  वितरण किया , ब्रह्मनगर स्थित अपने घर से ही जय बाजपेई ने लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी लोंगो से अपील करते हुए कहा कि जिस किशी जर्रूरतमन्द को  राशन की  जर्रूरत हो तो मेरे घर से ले जा सकता है, राहगीरों ,जररुतमन्दो, रोड पे रह रहे गरीबो को खाने का सामान भी  वितरण किया,और लोंगो से अपील की है, कि किशी को कुछ भी चाहिये वो सीधे मेरे पास आ जाये हम हर प्रकार से उसकी मदद करेंगे और सभी से निवदेन किया है,की ज्यादा से ज़्यादा लोंग घर पर ही रहे,बाहर न निकले क्योंकि जब हम सब लोंग खुद मिलकर अपने आप को सैफ करेंगे तभी हम इस कोरोना जैसी बीमारी से लड़ पायेंगे और इस कोरोना को कानपुर से भगायेंगे और सभी लोंग गरीबो के लिये कुछ न कुछ करते रहिये,जिससे जो हो पाए वही पूरे शहर में सभी लोंग जनता के लिये कुछ न कुछ कर करिये तो कही कुछ समाजसेवीयो ने भी अपने अपने  क्षेत्र में राशन बाटा।

 

 

Comments