कानपुर। कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने के बाद 185 कोरोना पाॅजिटिव केस हो गए हैं। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, इस तरह 173 एक्टिव केस हैं। वहीं रेडियोलॉजी टेक्निशियन पॉजिटिव मिलने पर रामा डेंटल कॉलेज और पॉलीवाल डायग्ननोस्टिक सेंटर का रेडियोलॉजी ब्लॉक को बंद कर दिया गया है। वह पालीवाल डायग्नोस्टिक में भी पार्ट टाइम नौकरी करता था।
रामा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ. जनार्दन अमरनाथ ने बताया कि रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग का ओपीजी टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित आया है, वह मसवानपुर का रहने वाला है। इसकी जानकारी होते ही रेडियोलोजी ब्लॉक को सैनिटाइज कराकर बंद कर दिया है। दो कर्मचारियों को क्वारंटाइन कराया है। पालीवाल डायग्नोस्टिक के प्रबंध निदेशक डॉ उमेश पालीवाल का कहना है कि शाम को जानकारी हुई है। वह रामा डेंटल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में काम करता था। वहां उसने कोरोना पॉजिटिव मरीज की ओपीजी जांच की थी। यहां शाम को पार्ट टाइम एक्सरे करने आता था। चार दिनों से यहां आ भी नहीं आ रहा था। एहतियातन बेसमेंट में स्थित एक्स-रे और सीटी ब्लॉक को सैनिटाइज करा बंद कर दिया है। उसके संपर्क में आए चालक समेत पांच कर्मियों को क्वारंटाइन कराया है। सभी की कोरोना जांच कराएंगे, इसकी सूचना सीएमओ और और एसएसपी को भी भेज दी है।
Comments
Post a Comment