कानपुर। कुली बाजार से नजदीकी रेड जोन मे कोरोना के बचाव के लिये हटिया, रज्जन बाबू पार्क, सूत बाजार, जैन मन्दिर चौराहा, जनरलगंज बजाज, लाठीमोहाल, सिरकी मोहाल मे हाई प्रेशर सेनिटाइज मशीन से नगर निगम द्वारा सेनिटाइज किया गया। जानकारी देते हुए ज्ञानेंद्र विश्नोई ने बताया कि कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी की मागँ पर हुआ। कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी के सयोजक ज्ञानेन्द्र विश्नोई,विनय सिंह, सन्तोष बाजपेयी, अरुण अग्रवाल, विजय ओमर, पुस्कर विश्नोई, शंशाक सिंह, कृतग तिवारी,सनी श्रीवास्तव,अमित गुप्ता आदि रहे।
Comments
Post a Comment