◆लॉक डाउन का सन्नाटा अवैध कटानकर्ताओं के लिए बना मुफीद।
◆जंगल में बेख़ौफ़ चलाये जा रहें आरे
दुद्धी। रेनुकूट वन प्रभाग के दुद्धी वन रेंज के अंतर्गत हथवानी और बहराडोल के जंगल में पेड़ो की कटान जोरों पर है।इसकी खुलासा तब हुआ जब पर्यावरण कार्यकर्ताओं के सूचना पर मीडियाकर्मियों ने जब मौका ए पड़ताल की।हथवानी गांव के बुकानडाड टोले में लखपती के घर के समीप स्थित जंगल से एक सज्जा का भारीभरकम पेड़ काट दिए गए ,लोगों की माने तो पेड़ की तना को बोटे में तब्दील कर कटानकर्ता ले जाने वाले थे कि सुबह हो गयी।जब ग्राम प्रधान बाबुलाल से जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि वे उधर जाते नहीं है इसलिए नहीं पता कि किसने पेड़ काटा है एक तरफ जहां लोगों को प्रशासन सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है ,वही कटान कर्ता बेख़ौफ़ होकर जंगलों में पेड़ो को निशाना बना रहे है यह लॉक डाउन उनके गैरकानूनी कार्यों के लिए मुफीद साबित हो रहा है।वहीं वन विभाग के जिम्मेदार अमुक दर्शक बने हुए है।
इसी प्रकार बहराडोल के जंगल मे भी गांव से एक किमी पूर्व मार्ग के दाहिनी तरफ भी एक पेड़ के ठूठ पर ऑटोमैटिक आरे से काटे जाने के निशान पाए गए और पेड़ से निकाला गया बोटा गायब मिला।पर्यावरण कार्यकर्ताओं का कहना है कि लॉक डाउन आम लोगों को घरों में रहने का प्रशासन अपील कर रहा है वहीं लगता है लकड़ी कटानकर्ताओं को खुली छूट दे दिया है इसी लिए वे बेख़ौफ़ अपने कामों को अंजाम दे रहें है।पेड़ो की सुरक्षा करने वाले वन विभाग के दावे हवा हवाई साबित हो रहें है ।
Comments
Post a Comment