: सुबह होते ही दबंगो ने लाठी डंडे से दम्पत्ति को पीटा

पति पत्नी थाने पहुँच कर न्याय की लगाई गुहार



कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में आज तड़के सुबह एक दबंग युवक ने एक गरीब परिवार के घर मे घुस कर लात घुसे व लाठी डंडा से जमकर पति पत्नी की पिटाई कर दी।जिससे विजय साहनी उर्फ लल्लू केवट गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसकी पत्नी ने बताया कि तुलसी पुत्र बनवारी निवासी धनौरा पहले से ही रोज हमारे पति को धमका रहा था । आज सुबह आकर दरवाजे पर गली देने लगा उससे जब गली देने का कारण पूछा तो घर मे घुस कर हमारे पति को और हमको बहुत मारा जिससे हमारे पति को काफी गंभीर चोटें आई है ।
तुलसी दबंग व्यक्ति है हर समय धमकाता रहता है और अपने आप को प्रेस कर्मी बताता है और कहता है कि थाना पुलिस में कोई हमारा कुछ नही कर सकता।उक्त व्यक्ति हमेशा ताक में रहता है और कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना घटित कर सकता है। पति के साथ मारपीट करने का बचाव करने पर मेरे साथ भी मारपीट किया और अश्लील हरकत भी करने का प्रयास किया ।


Comments