तीन मौतों के साथ संक्रमितों की संख्या पंहुची 94


कानपुर। शहर में ब्रश कारोबारी के पिता की मौत की खबरआई जो कि शहर में कोरोना से तीसरी मौत है। कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट बेहद डरावनी है। केजीएमयू लखनऊ से पिछले दिनों गये सैम्पल में से तीन की रिपोर्ट पाजिटिव आयी ये तीनो ही केस अनवरगंज, कुलीबाजार से सम्बंधित है जिनको क्वारंटाइन किया गया है। जिससे संक्रमितों की संख्या 94 हो गयी है। 

स्वास्थ्व विभाग की टीम ने एक बुजुर्ग की मौत के बाद घाट पर जाकर सैंपल लिया था, गुरुवार को रिपोर्ट में उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब उनके घर के लोगों के साथ ही नाते-रिश्तेदार काफी दहशत में हैं। शहर में कुली बाजार के एक कोरोना पॉजिटिव ब्रश कारोबारी के दिवंगत पिता भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। कुलीबाजार निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के बाद मेडिकल टीम ने घाट पर जाकर उनके थ्रोट और नेजल स्वाब का नमूना लिया था। शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से यह अब तक तीसरी मौत है। कुली बाजार के कोरोना पॉजिटिव ब्रश कारोबारी के पिता की तबीयत सोमवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई। घर के लोग उन्हें लेकर उर्सला शहर के अस्पताल पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी। वहां के डॉक्टर्स ने बगैर किसी जांच के शव को परिजनों को सौंप दिया। जब मंगवार सुबह परिजन दाह संस्कार करने भैरव घाट पहुंचे तो नगर निगम के कर्मचारियों ने सतर्कता बरती और सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। उसके बाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर मेडिकल टीम उनका नमूना लेने के लिए घाट पहुंची थी। ब्रश कारोबारी के पिता के अलावा उनके एक और 32 वर्षीय स्वजन संक्रमित हैं।

Comments