: विहिप, बजरंग दल दुद्धी प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने पूज्य संतो को श्रद्धांजलि अर्पित की


दुद्धी।आज विश्व हिन्दू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे के आवाहन पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुद्धी प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं ने अपने परिवार के साथ व बजरंगदल के मिलन केंद्र पर उपस्थित रहे तत्पश्चात आततायीयो के द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले में जुना अखाड़े के पूज्य संतो क्रमसः कल्पवृक्ष गिरी व सुशील गिरी जी महाराज तथा वाहन चालक नीलेश की नृशंस हत्या के विरोध में आक्रोश प्रकट करते हुऐ दो मिनट मौन धारण करके उनके आत्मा के शान्ति के लिये इश्वर से प्रार्थना की गयी तथा उन के नाम पर दो दीपक भी जलाया गया!
इस दौरान बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक आलोक जायसवाल ने कहा कि पिछले कुछ हफ़्तों से हिन्दू समाज पर आघात करने के लिये संतो पर हमले कराए जा रहे है जिसे हिन्दू समाज कटाई बर्दाश्त नही करेगा हम सरकार से संतो के हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनपर उचित कारवाई की मांग करते है!!आज इसी निमित हम अब बिहिप के कार्यकर्ता बन्धु सोशल डिसेंट का पालन करते हुए पूज्य संतो को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है!!इस दौरान संदीप गुप्ता(बिहिप),मनीष जायसवाल,सोनू जायसवाल,कन्हैया कश्यप,संगम गुप्ता, मौजूद रहे!!f


Comments