बी नैचुरल़ रेंज को लॉन्च करने के लिए इंडस्ट्री की दो शीर्ष कंपनियों ने रणनीतिक साझेदारी बना
कानपुर । आईटीसी के बी नैचुरल और एमवे इंडिया ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अपनी तरह की पहली बी नैचुरल़ रेंज लॉन्च करने के लिए एक विशेष भागीदारी की है। बी नैचुरल जूस एवं बेवरेजेस ने हमेशा से अपने उपभोक्ताओं को फलों का पोषण उपलब्ध कराने की कोशिश की है और अब इस ब्रांड के तहत इम्यूनिटी ़ फ्रूट एवं फाइबर के दोहरे गुणों का लाभ प्रदान करने के लिए बी नैचुरल ़ रेंज को पेश किया जा रहा है।
आईटीसी के लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी सेंटर यानि (एलएसटीएस) द्वारा क्लिनिकल प्रमाणित एक विशेष सामग्री विकसित की गई है, जो शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने का वादा करती है। एलएसटीएस में आईटीसी के वैज्ञानिकों की टीम करीब पिछले एक दशक से स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही है। वर्तमान के मुश्किल दौर में अब पूरा ध्यान इम्यूनिटी यानि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर आ गया है। टीम द्वारा विकसित इस क्लिनिकल प्रमाणित तत्व को बिना किसी क्रम के एक डबल ब्लाइंड प्लैसेबो कंट्रोल्ड क्लिनिकल स्टडी में तीन महीनों तक टेस्ट किया गया। सीटीआरआई में रजिस्टर्ड इस अध्ययन के लिए आईसीएमआर दिशानिर्देशों का पालन किया गया है।
यह नई बी नैचुरल रेंज, ऑरेंज और मिक्स्ड फ्रूट जैसे दो लोकप्रिय वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी।
वहीं, एमवे इंडिया इस नए प्रोडक्ट आइडिया को तैयार करने में आईटीसी के प्रयासों की सराहना करता है। बी नैचुरल ़ रेंज को एक विश्वसनीय एवं विशेषज्ञ सहयोगी के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए इसे एमवे इंडिया के साथ मिलकर लॉन्च किया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में एक रणनीतिक भागीदार के रूप में एमवे इंडिया से यह उम्मीद है कि इस प्रोडक्ट रेंज को अधिक से अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा सकेगा। जल्द ही ये नई रेंज आईटीसी के राष्ट्रीय डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क के जरिये देश भर में आधुनिक ट्रेड आउटलेट, जनरल ट्रेड स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस विशेष साझेदारी पर बात करते हुए, श्री हेमन्त मलिक, डिविजनल चीफ एग्जिक्यूटिव - फूड्स डिवीजन, आईटीसी स्जक ने कहा कि आईटीसी में हम ऐसे विश्व स्तरीय भारतीय प्रोडक्ट्स बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो एक भारतीय उपभोक्ता की जरूरत को पूरा कर सकें। मौजूदा स्वास्थ्य संकट को देखते हुए, अब लोग अपने पूरे परिवार की इम्यूनिटी बढ़ाने को प्रथमिकता दे रहे हैं और बी नेचुरल ने खुद आगे बढ़कर यह कोशिश की है कि उपभोक्ताओं को एक ऐसी प्रभावी फ्रूट बेवरेज रेंज उपलब्ध कराई जाए, जो क्लिनिकल प्रमाणित तत्वों के साथ इन गर्मियों में पूरे परिवार की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद कर सके। इस महामारी के दौरान आईटीसी का इनोवेशन सिस्टम लगातार काम करता रहा है। आईटीसी लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी सेंटर में हमारे सहयोगियों की कड़ी मेहनत के दम पर दो महीनों से भी कम समय में इस प्रोडक्ट रेंज को तैयार करना संभव हो सका है।
Comments
Post a Comment