जर्जर मकान बनवाने को लेकर पिता से हुई थी कहासुनी
कानपुर। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने ब्लेड से गर्दन काटकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में हैलट भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि उसका पिता से जर्जर मकान बनवाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर युवक ने यह कदम उठाया है।
पनकी रोड में लोडर चालक महेंद्र राजपूत अपने दो बेटे विनीत (18) और पुनीत के साथ रहते हैं। पत्नी की मौत हो चुकी है। विनीत गाड़ी मैकेनिक है। जबकि पुनीत का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता। बताया जाता है कि मकान काफी जर्जर हालत में है। उसे बनवाने को लेकर अक्सर विनीत का पिता से कहासुनी और विवाद होता है। रिश्तेदार ने बताया कि आज सुबह भी घर बनवाने को लेकर पिता पुत्र में तू तू मैं मैं हुई। पिता ने ग़ुस्से में उसे डांट दिया और सब्जी लेने चले गए। इसी बीच आवेश में आकर विनीत ने ब्लेड से अपनी गर्दन काट ली। वह खून से लतपथ होकर गिर पड़ा। तभी इसकी जानकारी पड़ोस में रहने वाले चाचा को हुई। उन्होंने तत्काल विनीत के बुआ के बेटे को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर उसने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। उसकी गर्दन में करीब पांच टांके लगे है। रिश्तेदार के अनुसार डॉक्टर का कहना है कि उसकी हालत में सुधार हुआ है पर अभी भी गंभीर है। बताया जाता है कि मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।
Comments
Post a Comment