बिजली का तार गिरने से रामऔतार शुक्ल के घर में लगी आग


बिल्हौर।गुजरी रात बिल्हौर विधानसभा के ग्राम आंकिन में रामऔतार शुक्ला के घर के अंदर बिजली का खंभा होने की वजह सें दुखद हादसा हो गया। बिजली का तार गिरने से घर में आग लग गयी। मौके पर पहुंची सपा नेत्री रचना सिंह से पीड़ित रामऔतार ने बताया कि घर के अंदर बिजली के खंभे को घर के बाहर लगवाने के लिए कई बार बिजली विभाग में शिकायत की लेकिन किसी ने उसकी शिकायत पर अमल नहीं किया जिसके कारण आज उसके घर पर बिजली का तार गिरने सें आग लग गयी। घर में रखा अनाज व अन्य जरूरी सामान के साथ साथ नगदी भी जलकर राख हों गयी। कई बार फायर बिग्रेड को फोन किया लेकिन फोन नहीं लगा, वहीं जैसे तैसे पानी डालकर आग बुझाई गयी लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हों गया था। वहीं सपा नेत्री रचना सिंह ने पीड़ित परिवार को आटा, चावल, तेल, आलू, प्याज, नमक इत्यादि राशन दिया और कहा कि बिजली विभाग की थोड़ी सी लापरवाही की वजह सें रामऔतार जो कि आर्थिक रूप से काफी कमजोर है उसका आग लगने सें घर पर रखे अनाज के साथ साथ काफी नुकसान हों गया है। जिससे पीड़ित परिवार काफी परेशान है। 

रचना सिंह ने कहा कि मैं सरकार व प्रशासन से अपील करती हूं कि पीड़ित के नुकसान का आकलन कर सरकार की तरफ सें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और बिजली विभाग द्वारा उसके घर के अंदर लगे खंभे को बाहर लगवाया जाए जिससे भविष्य में दुर्घटना न घटे।।   

Comments