दुद्धी में अपने घर से ही अलविदा का नमाज अता करते भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राफ़े खान व उनके पुत्र रेयानखान)
दुद्धी।स्थानीय क़स्बे व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में आज अलविदा के जुम्मे का नमाज मुस्लिम बंधुओ ने घर से ही अता की शासन प्रशासन के निर्देशों का तहे दिल से पालन किया।अकीदतमंदों ने नमाज के उपरांत अल्लाह पाक से देश में अमन शांति के साथ कोरोना महामारी से उबारने की दुआ की।मांगा की अल्लाह हम बच्चों पर रहमत फरमाए और गुनाहों को माफ कर इस महामारी से उबारें जिससे देश व दुनियां फिर से तरक्की की राह पर दौड़ पड़े।अखाड़ा कमेटी के पूर्व सदर इब्राहिम खान ने कहा दुआओं में बहुत शक्ति होती है,जो दुआ आवाम के हितों के लिए की जाए उसे अल्लाह सबसे पहले कबूल करते है।
भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राफ़े खान ने कहा कि किसी भी त्रासदी से उबरने के लिए भाईचारा जरूरी है।इंशाह अल्लाह फिर से एक नए जीवन की शुरुवात होगी और हम सभी को घरों में कैद रहने से मुक्ति मिलेगी।फिर से देश व दुनिया तरक्की के राह पर दौड़ेगी।फिर से एक नई सुबह होगी।इस दौरान क़स्बे में सीओ संजय वर्मा के निर्देशन में व प्रभारी निरिक्षक अशोक कुमार सिंह मय फोर्स नगर में चक्रमण करते रहें।वहीं अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय बघाडू मदरसे से अमवार तक चक्रमण करते रहें।
Comments
Post a Comment