हरियाणा से बिहार जा रहे बाइक सवार प्रवासी मामा की मौत, भांजा घायल


 


पीछे बैठे मामा को आयी नींद, झपकी लेने अनियंत्रित हुई बाइक
 कानपुर में तीसरे प्रवासी की मौत, दो महाराष्ट्र से आ रहे थे


कानपुर। कोरोना के चलते जारी लॉकडाउन में प्रवासी कामगारों का घर वापसी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और किसी न किसी साधन से अपने घर पहुंचने को प्रवासी बेताब हैं। तो वहीं दूसरी तरह हादसों का भी शिकार हो रहे हैं और कानपुर में शनिवार को एक और प्रवासी की मौत हो गयी। यह प्रवासी बाइक से हरियाणा से बिहार जा रहा था। इस प्रकार कानपुर में अब तक तीन प्रवासी कामगारों की मौत हो चुकी।

बिहार के सुपौल जनपद के रहने वाले सतीश अपने मामा रतीलाल शर्मा (36) के साथ हरियाणा के गुडगांव में काम करते थे। लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से दोनों बाइक से अपने घर जा रहे थे। कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे में शनिवार को बाइक में पीछे बैठे मामा को नींद आ गयी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। इसके बाद दोनों गिर गये और क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद सतीश सही हो गया तो वहीं मामा रतीलाल के सिर में अधिक चोट होने के चलते मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक दक्षिण अपर्णा गुप्ता ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गयी है। इसके साथ ही आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

जनपद में तीसरी मौत

बताते चलें कि इससे पहले भी दो प्रवासियों की मौत हो चुकी है। दोनों महाराष्ट्र से आ रहे थे और तबीयत खराब होने पर कानपुर में दम तोड़ दिये। एक किशोर उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला था और दूसरा व्यक्ति अंबेडकर नगर का रहने वाला था।


Comments