कानपुर में पेट्रोल पंप पर खड़े दो ट्रकों में लगी आग, जलकर हुए खाक


पेट्रोल पंप के टैंक तक नहीं पहुंची चिंगारी, नहीं तो हो जाता बड़ा हादसा
कानपुर,। तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार करने लगा और सूर्य देवता इन दिनों आग उगल रहे हैं, जिससे आग के हादसे बढ़ने लगे। इसी क्रम में शनिवार को संचेडी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास खड़े दो ट्रकों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी और जलकर खाक हो गये। गनीमत रही कि आग पेट्रोल पंप के टैंक तक नहीं पहुंच सकी और बड़ा हादसा टल गया। वहीं सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

कानपुर नगर के सचेंडी थाना अंतर्गत चकरपुर मंडी के पास बना पेट्रोल पंप पर खड़े दो ट्रकों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया, जिसकी दहशत में आकर पेट्रोल कर्मचारी ने पेट्रोल पंप छोड़कर रोड पर भाग गए। वहीं लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित सचेंडी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची तो लेकिन आग बुझाने में नाकामयाब रही और तमाशबीन बनी राहगीरों की तरह रोड के किनारे खड़ी रही। इस बीच हाईवे पर से गुजर रहे देखने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों ट्रक जलकर खाक हो चुके थे। दमकल की टीम हादसे के पीछे कारणों की जांच कर रही है। वहीं एक बड़ा सवाल उठता है कि इतने बड़े पेट्रोल पंप पर आग बुझाने के क्या समुचित साधन उपलब्ध नहीं थे, जिससे कि आग बुझाने का प्रयास किया जा सके। वह तो शुक्र है कि आग पेट्रोल भंडारण तक नहीं पहुंची, नहीं तो आग दो मिनट में सब कुछ भस्म कर देती। थानाध्यक्ष ने बताया कि आग की जानकारी मिली है और जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Comments