कानपुर स्टेशन में लगाए गए यात्रियों से अनुरोध के पोस्टर






 

कानपूर ।सेन्ट्रल पर श्रमिक ट्रेनों में खाना बाटते समय  आने वाले मजदूरों की जल्दबाजी से परेशान होकर अब सेन्ट्रल के रेल अधिकारियों ने नया रास्ता निकला है खाना बाटते समय कुछ मजदुर एकदम से कोचों से उतर कर रेलवे की पूरी लाइन को डिस्टर्ब कर देते है  इसके लिए  कानपूर सेन्ट्रल के निदेशक हिमांशु शेखर अब   हर  प्लेटफार्म पर मजदूरों को  अपील करते हुए बोर्ड लगवा रहे है, इस अपील बोर्ड में उन्होंने मजदुर भाइयो से अपील की है हम आपको स्टेशन खाना पानी की पूरी सुविधा उपलब्ध कराएंगे आप कृपया व्यवस्था और शांति बनाये रक्खे  कानपूर सेन्ट्रल के निदेशक हिमांशु शेखर का कहना है की बोर्ड हमने इसलिए लगवाए है क्योकि श्रमिक ट्रेनों से आने वाले मजदुर भाई जल्दबाजी के चक्कर खाने के लिए लाइन को बिगाड़ देते है हमारी उनसे अपील है की सेन्ट्रल  खाने पीने की  सारी व्यवस्था है, वे शांति बनाये रक्खे हम लोग उनके लिए हर व्यवस्था करने को तैयार है, ये बोर्ड के माध्यम से हम उनको जागरूक करना चाहते है।


 

 


 







 

 


 



 


Comments