कैबिनेट मंत्री को भेंंट किया तीस साल बेमिसाल का चित्र एल्बम


कानपुर। लाल बंग्ला स्थित खत्री धर्मशाला में एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीडी राय ने 30 साल बेमिसाल फोटोयुक्त एक एल्बम महापौर प्रमिला पांडे से अनावरण करा कर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना को भेंट किया। राय ने बताया कि 1991 से पहले विधानसभा चुनाव के दौरान मैं सतीश महाना से जुड़ा हुआ हूं। और लगभग 30 सालों से उन्हीं के साथ जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान मुझे कैबिनेट मंत्री सतीश महाना से एक परिवारिक मित्र भाई का स्नेह मिला। कई विकास के कार्यों में कई संगठन संबंधी कार्यों में कई विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान सतीश महाना से जुड़ कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वही महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि वरिष्ठ नेता बीडी राय की कैबिनेट मंत्री सतीश महान के प्रति निष्ठा की जितनी तारीफ की जाए कम है। नेता तब मजबूत होता है जब कार्यकर्ता अंगद की तरह मजबूत हो। कार्यक्रम में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, राकेश तिवारी, अतुल शुक्ला, कैलाश पांडे, सौरभ तिवारी, नंदू शुक्ला, सुरे नदर अवस्थी, विनय मिश्रा, मनीष मिश्रा, दिनेश तिवारी, शानू शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।


Comments