लॉक डाउन 4.0 में सज रही है सब्जी मंडी आराम फरमा रहा लापरवाह चकेरी पुलिस प्रशासन


कानपुर / कोरोना में चलते सरकार ने जनता को कुछ पाबंदियों के साथ राहत दिया क्या ? कानपुर के चकेरी का पुलिस प्रशासन पूरी तरह आराम फरमा रहा है शाम 7 बजे के बाद चंद कदमो की दूरी पर त्रिमूर्ति मंदिर, के सामने सब्जी वाले फल वाले लाइन से सजा कर खड़े हो जाते है जहाँ सैकडो की संख्या में भीड़ नजर आती है इस मामले की जानकारी हमारे संवाददाता रुद्र प्रताप शर्मा को हुई तो  मामले की तह तक जाने में मामला प्रकाश में आया कि" हमे क्या हमारी सेटिंग है  पुलिस से जाओ आप को जो छापना हो छापो यह बोल वहाँ लगा रहे सब्जी वालो के है " और तो और सब्जी वालो में किसी के पास लॉक डाउन के नियमों के तहत मास्क , गमछा , सेनिटाइजर तक नही मिला इस भीड़ में क्रेताओं और आने जाने वालों की सामान्य भीड़ नजर आई।  जबकि कानपुर रेड जोन में प्रतिदिन 3 4 5 केस कोरोना के मिल रहे है। कोरोना संक्रमण का संकट सिर में  घेरा बंदी करे बैठा हुआ है। थाना प्रभारी राम कुमार गुप्ता की शाम 6 बजे के बाद अपने छेत्रो में गश्त भी नही नजर आती है और नही कोरोना  में काल पैट्रोलिंग दिखाई पड़ती हैचकेरी  प्रभारी की टीम रामा देवी चौराहे पर एक किनारे कुर्सी तोड़ती लॉक डाउन 4.0  में दिखाई पड़ती है इससे आप इस बात का अंदाजा लगा सकते है कि जब इनकी टीम चौराहे  पर कुर्सी तोड़ती ,और कोई मोबाइल पर व्यस्त नजर आई तो टीम का प्रभारी निरीक्षक अपनी कुर्सी छोड़ते ही नही है थाना प्रभारी की यह लापरवाही कही आम जनता पर कोरोना का कहर बन कर न बरस जाए। अब सवाल यह है कि चकेरी थाना प्रभारी आखिर क्यों कर रहे बड़ी लापरवाही ?  क्या  चकेरी पुलिस जिला प्रशासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यों में प्रश्न चिन्ह न लगा दे।


Comments