कानपुर।भीतरगांव(घाटमपुर) साढ़ थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मजरा साढ़ में नवयुवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तिवारीपुर निवासी अरुण कुमार 25 पुत्र रामकुमार तीन भाइयों में मंझला था और दो वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। जो कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता था लॉक डाउन के दौरान नौकरी छूट जाने से गांव आ गया था। परिजनों के मुताबिक देर शाम खाना खाकर सोया था सुबह तड़के जब पत्नी जानवरोंं को चारा पानी करने गयी उसी वक्त अरुण ने घर के अंदर कमरे में रस्सी से लटक कर आत्महत्या कर ली जब पत्नी जब लौटी तो उन्हें लटकता हुआ पाया और जोर से चिल्ला पड़ी आवाज सुनकर परिजन दौड़े जबतक उसे उतारा जाता उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची साढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। परिजनों के मुताबिक आत्महत्या का कारण भविष्य को लेकर मानसिक रुप से परेशानी का है।
Comments
Post a Comment