परीक्षा के पेपर सही से न बने होने के चलते परेशान थी छात्रा
- पढ़ाई को लेकर पिता ने लगायी थी डांट
कानपुर। पनकी थानाक्षेत्र में शुक्रवार को 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी। आत्महत्या का कारण मानसिक अवसाद बताया जा रहा है, क्योंकि उसके पेपर बिगड़ गये थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहेड़ा गांव में संतोष विश्कर्मा परिवार के साथ रहते हैं। वह चट्टा संचालक हैं और दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी बेटी शारदा (18) इंटर की छात्रा थी। उसने इसी वर्ष पेपर दिया था और पेपर सही से न बनने पर परेशान रहती थी। बताया जाता है कि आज सुबह संतोष पत्नी के साथ जानवरां को चारा देने चट्टा गए हुए थे। घर में शारदा अकेली थी। काम खत्म करने के बाद माता पिता घर लौटे तो हक्के बक्के रह गए। कमरे में शारदा का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटक रहा था। इससे घर मे कोहराम मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतार परिजनों से पूछ्ताछ की। इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि पढ़ाई को लेकर घरवालों ने डांट दिया था। इससे क्षुब्ध होकर उसने जान दे दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment