भीतरगांव। कुड़नी क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों के दर्द को जब नहर विभाग के जिम्मेदारों ने नही सुना तो करीब तीन सैकड़ा लोगो ने साढ़ क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी राजू पूनम सिंह परिहार से समस्या हल करने की गुहार लगाई। क्षेत्र के किसान मनोज दुबे, अनिल गुप्ता, अमर सिंह, रामसिंह, कैलाश, इकबाल सिंह, रतीराम, सर्वेश यादव, संतोष कुमार, अनिरुद्ध समेत सैकड़ो किसानों ने समाजसेवी राजू सिंह परिहार से माइनर में पानी न आने और कही भी सुनवाई न होने की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि सफाई के नाम पर होने वाली खानापूर्ति से माइनर पूरी तरह बंद है जिससे किसानों की हजारो बीघा फसल बर्बाद हो जाती है।किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेकर आज रामगंगा नहर से कुड़नी मंदिर तक लगभग चार किमी लंबी माइनर की सफाई का कार्य शुरू कराया जिसे देख किसानों में खुसी की लहर थी।किसानों ने कहा कि अब हम लोगो को समय से पानी मिलेगा जिससे क्षेत्र का किसान भी खुशहाल होगा।
आठ गांव के किसानो की लहलहायेगी फसलें रामगंगानहर से चालू और कुड़नी के प्राचीन हनुमान मंदिर के तालाब तक पहुंचे माइनर से असबानगर, रातेपुर,मुल्लाखेड़ा,हाजीपुर कदीम,धरमपुर, कछखेरवा व कुड़नी के सैकड़ो किसानों की हजारो बीघा फसलों की सिंचाई के साथ पशु पक्षियों के लिए पोखर व तालाब भरने से भी इस भीषण गर्मी में राहत मिलेगी।
Comments
Post a Comment