कानपूर / ध्वनि समाजसेवी संगठन द्वारा आज मजदूरों एवं राहगीरों के मध्य शर्बत वितरण किया गया।विदित हो कि शहर में इस वक़्त नाला सफाई का कार्य प्रगति पर है।वाई ब्लॉक,किदवई नगर में श्रीराम चौक के निकट ध्वनि संस्था द्वारा मजदूरों एवं राहगीरों को इस तपती धूप में राहत देने के लिए शर्बत वितरण का कार्यक्रम किया गया है।लोकडाउन के कारण जहां आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,वहीं गरीब वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।ध्वनि संस्था द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिन्ग का ध्यान रखते हुए शर्बत वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रमुख रूप से समीर शुक्ला,पवन, अंकुर शर्मा, साहिल श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, अंजली शुक्ला, रश्मि सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment