मुस्लिम समाज ने किया लाॅक डाउन का पालन घरों में अदा की गयी ईद की नमाज़

 



कानपुर : मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व विश्व मे इंसानियत, भाईचारे, और प्रेम का संदेश देने वाला दिन ईद उल फित्र रमज़ान शरीफ के 30 रोज़े पूरे होने के बाद आज पूरी दुनिया में मनाई गयी। कोरोना वायरस के चलते शासन-प्रशासन के आदेशानुसार सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखते हुए घरों में नमाज़ ए ईद उल फित्र अदा की गई। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने अपने साथियों के साथ प्रेमनगर स्थित अपने अवास पर नमाज़ अदा की और मुल्क से कोरोना वायरस के खात्मे एंव अमन भाईचारे की दुआ की। हाशमी ने कहा कि इंशाअल्लाह जिन्दगी रही तो अगले साल फिर नमाज़ ए ईद उल फित्र हम ईदगाहों में अदा करेगें। हाशमी ने कहा कि यह ईद इंसानियत मानवता के नाम है। सादगी से ईद मनाकर हम ग़रीबों और बेसहाराओं के बीच खुशियां बाटं रहे हैं।


Comments