पाताल लोक' Review लॉक डाउन एंटरटेनमेंट

 



📽️ *स्टार कास्ट* - जयदीप अहलावात, नीरज काबी, अभिशेक बर्जी, गुल पनाग


🎞️ *डायरेक्शन* - अविनाष अरुण, प्रोजिट रॉय


🎭 *रेटिंग* - 4 (****)


*ट्रेलर :*  https://www.youtube.com/watch?v=cNwWMW4mxO8&feature=emb_logo


📹 अमेजन प्राइम की क्राइम थ्रिलर 'पाताल लोक' आज रिलीज हो गई है और इस वेब सीरीज को अब तक शानदार क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज में शुमार किया जा सकता है. ये एक क्राइम ड्रामा है जिसमें आपको एक से बढ़कर एक एक्टर नजर आएंगे.


👀 *क्यों देखें/क्यों न देखें -*
●ये एक शानदार क्राइम थ्रिलर है, जिसे आप आज के समय और आसपास हो रही घटनाओं से जोड़कर देख सकते हैं.
●ये वेब सीरीज बेहद सच्चाई के साथ लिखी और बनाई गई है और इसमें किरदारों या तथ्यों के साथ शुगर कोटिंग नहीं की गई है. फिर चाहे वो मीडिया के कैमरों के पीछे की दुनिया हो या फिर सिस्टम में मौजूद करप्शन.
●समाज में आज भी किस तरह जात-पात और धर्म के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जाता है, सीरीज में बेहद संजीदा तरीके से दिखाया गया है.
●हालांकि इसमें क्राइम की दुनिया का बेहद खौफनाक चेहरा भी दिखाया गया है, जिसकी वजह से दर्शकों को इस सीरीज बच्चों के साथ बैठ कर नहीं देखना चाहिए.
●इसकी लगातार तुलना सेक्रेड गेम्स से की जा रही है. हालांकि दोनों ही कहानियां एक दूसरे से अलग हैं, लेकिन इनकी तुलना की बात की जाए तो ये सीरीज सच्चाई के ज्यादा करीब खड़ी नजर आती है.


🧐 *एक्टिंग -*
●इस सीरीज में जयदीप अहलाव जो कि निजी जिंदगी में भी हरियाणा से आते हैं, सीरीज में भी ऐसा ही किरदार निभाते दिख रहे हैं. इसमें कोई शक नही है कि उन्होंने इस रोल को बहुत ही शानदार तरीके पुल किया है. 


●साथ ही अभिषेक बनर्जी जो कि एक साइको किलर के किरदार में हैं, ने भी अपना रोल बेहद शानदार तरीके से निभाया है. 


●इन दोनों के अलावा सीरीज में नीरज काबी ने फिर खुद को साबित किया है और अपने किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. 


●इसके अलावा सपोर्टिंग सभी एक्टर्स ने अपना काम शानदार तरीके से किया है.


 


Comments