प्रवासियों की वजह से शहर में कोरोना संक्रमण का बड़ा ग्राफ।


कानपुर। प्रवासियों  की वजह से कानपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है. मंगलवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से आयी जांच रिपोर्ट में चार नए कोरोना के मामले मिले हैं. जिन चार लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, उसमें से दो प्रवासी कामगार भी हैं. इसके अलावा 270 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

कानपुर में पिछले दो से तीन दिनों में प्रवासी कामगारों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसी की वजह से यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ फिर से बढ़ने लगा है. मंगलवार को आयी टेस्ट रिपोर्ट में डिप्टी पड़ाव के दो नए लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इन्हें पहले से ही किसी संक्रमित मरीज से संक्रमण मिला है. इन दोनो को रामा मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. इनके संपर्क में आए 14 लोगों को क्वारंटाइन कराया जा रहा है।

दो प्रवासी मजदूर भी निकले कोरोना पॉजीटिव

इसके अलावा दो प्रवासी मजदूरों भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. यह दोनों हैलट के कोविड 19 अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि इनमें से एक की पत्नी कानपुर देहात से आने के बाद कोविड अस्पताल में भर्ती है। उसके पति को आईडीएच में भर्ती कराया गया था, उसकी भी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।

एक मरीज और स्वस्थ, कुल 26 एक्टिव केस

इस बीच एक और मरीज ने कोरोना को मात दे दी. हाउस आइसोलेशन में रह रहे एक बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इसी के साथ कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा भी 300 पर पहुंच गया. वहीं, आज के चार पॉजीटिव केस मिलाकर अब कानपुर में कोरोना के 26 एक्टिव केस हैं. वहीं, कानपुर में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 337 पर पहुंच गई है।

 

Comments