कानपुर। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर समाजवादी पार्टी के सीसामऊ विधायक इरफ़ान सोलंकी पर मुकदमा दर्ज होने पर आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधायक इरफान सोलंकी पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद विधायक अमिताभ बाजपेई ने लॉक डाउन उलंघन में पक्षपात पूण कार्यवाही के आरोप लगाते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक और पदाधिकारी भी लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। सपा विधायक इरफान सोलंकी पर शुक्रवार को हॉट स्पॉट एरिया के पास भीड़ जुटाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पत्र में लिखा गया है कि इरफान सोलंकी अपने क्षेत्र की जनता की समस्या सुनने गए थे और उनके खिलाफ मुकदमा हो गया। उन्होंने पत्र में साफ लिखा कि विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चलाते हुए फोटो खिंचवाते हैं। विधायक सुरेंद्र मैथानी फेसबुक लाइव चलाते हुए नाई से बाल कटवाते हैं। भाजपा के उत्तर व दक्षिण जिलाध्यक्ष अपने कार्यक्रमों में शारीरिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करते हैं। इसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। शोभन सरकार की अंत्यष्टि में 4,200 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया, उस मामले में उन्होंने अपनी जमानत कराई थी। वहां भाजपा सांसद, विधायक व पदाधिकारी मौजूद थे, लेकिन किसी ने जमानत नहीं कराई। इरफान सोलंकी के मामले में भी वहां उनके साथ सीओ भी मौजूद थे, लेकिन चौकी इंचार्ज को निलंबित किया गया।
Comments
Post a Comment