कानपुर। प्रख्यात समाजवादी किसानों के नेता तथा भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 33 वीं पुण्यतिथि पर सपा कानपुर ग्रामीण के केंद्रीय कार्यालय में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर कानपुर नगर ग्रामीण के अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह प्रख्यात समाजवादी नेता थे चौधरी जी ने जीवन पर्यंत किसानों के हित के लिए कार्य किया सच्चे मायनों में वह किसानों के मसीहा थे उन्होंने जीवन पर्यंत दलितों पिछड़ों और किसानों के लिए कार्य किया इस अवसर पर आयोजित सभा में अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव अबरार अहमद फजल महमूद कुलदीप यादव अशोक गुप्ता राजू अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में कानपुर नगर कार्यालय में चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मोइन खान ने अपने उद्बोधन में बताया कि चौधरी चरण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा देश के पांचवें प्रधानमंत्री बने देश के आजाद होने के बाद 1952 में उनके प्रयास से उत्तर प्रदेश में जमीदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ उन्होंने किसानों की समस्या को हल करने के लिए लेखपाल पद का सृजन किया जीवन पर्यंत उन्होंने समाजवादी विचारधारा का परिपालन करते हुए स्वस्थ और मुद्दों पर आधारित राजनीति की आयोजित सभा में प्रमुख रूप से अध्यक्ष मोइन खान कुलदीप यादव मिंटू नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह वरुण मिश्रा आशु खान आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment