सीएसए द्वारा एटिक कृषि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कृषकों को खरीफ फसल बीज बिक्री


कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डी.आर.सिंह के निर्देशानुसार एटिक (कृषि तकनीकी सूचना केंद्र) भवन पर कृषकों के लिए खरीफ फसलों के बीज की बिक्री की जा रही है। प्रतिदिन 30 से 40 कृषक जनपद फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, उन्नाव, औरैया, इटावा, मैनपुरी एवं हरदोई आदि जनपदों से कृषक आकर बीज ले रहे हैं।विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार लॉक डाउन के कारण कृषकों के आगमन की समस्या को ध्यान में रखते हुए सीएसएयू फॉर्मर्स के नाम से एक कृषक व्हाट्सएप ग्रुप बना दिया गया है जिसमें बीजों की उपलब्धता एवं बीज दरों की जानकारी किसानों को दी जा रही है इसके अतिरिक्त कृषकों के प्रश्नों के जवाब भी ग्रुप के माध्यम से दिए जा रहे हैं। एटिक (कृषि तकनीकी सूचना केंद्र) की प्रभारी आशा यादव ने बताया कि एटिक पर आने वाले कृषकों को खाद्यान्न एवं उद्यानिकी फसलों की जानकारी डॉ जितेंद्र सिंह एवं डॉ वीके कनौजिया द्वारा कोविड-19 के दौरान अच्छे खान-पान व इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की भी जानकारियां दी जा रही हैं जिससे कृषक भाई स्वस्थ रह सकें वैज्ञानिकों द्वारा गृह वाटिका में सब्जियां पैदा करने के लिए भी कृषकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है निदेशक प्रसार डॉक्टर धूम सिंह ने बताया कि इस समय धान की पूसा बासमती -1, पूसा बासमती -1121 (पूसा सुगंधा -4), पूसा बासमती -1509, उर्द की आजाद -1 व 2 एवं शेखर -1 व 2 तथा मूंग की आईपीएम 2- 3  एवं श्वेता तथा मक्का की आजाद कमल आदि प्रजातियो की बिक्री हेतु बीज उपलब्ध हैं।v


Comments