कानपुर। करीब दो हफ्तों तक हालात काबू में रहने के बाद शहर में फिर से कोरोना बम फूटा। पिछले 24 घंटों में नए 13 संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 350 तक पहुंच गई है। जिसमें 11 की मौत और 301 स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस की संख्या 38 हो गई है। एकाएक नए मामले बढऩे से प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। आनन-फानन में संक्रमित मरीजों वाले इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। इन मरीजों में एक स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का 34 वर्षीय पेंट्रीकार का वेंडर भी पॉजिटिव मिला है।
इन इलाकों से मिले नए केस
नए मामले बर्रा, ककवन, घाटमपुर, कल्याणपुर कलां क्षेत्र से आये हैं। बर्रा नई बस्ती निवासी कोरोना से दम तोडऩे वाले बुजुर्ग का पुत्र, बिल्हौर के वैष्णव नगर निवासी 45 वर्षीय युवक, महाराजपुर थाने का सिपाही, डफरिन अस्पताल में रहने वाला कर्मचारी, लक्ष्मीपुरवा की महिला व बाबूपुरवा की युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा गाजियाबाद से आए पिता एवं तीन वर्षीय पुत्री, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से आए दंपती एवं मुंबई से आए 50 वर्षीय अधेड़ भी संक्रमित पाए गए। इनमें संक्रमण की पुष्टि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज एवं लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवॢसटी की लैब की रिपोर्ट में हुई है।
सभी संक्रमित बाहर से आए
सभी संक्रमितों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इसमें ककवन के फत्तेपुर निवासी पिता-पुत्री गाजियाबाद से आए हैं। घाटमपुर के असवारमऊ निवासी 50 वर्षीय अधेड़ मुंबई से आए हैं। कल्याणपुर कला निवासी दंपती नोएडा से आए हैं। लालबंगला के जेके कॉलोनी-1 निवासी 44 वर्षीय युवक गाजियाबाद से आया है। बिहार के दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के निजरा महमद गांव निवासी 34 वर्षीय युवक की सैंपलिंग 25 मई को अगरतला में हुई थी। दिल्ली से लौटने के दौरान 25 मई की देर रात कोरोना पॉजिटिव होने पर रेलवे कंट्रोल ने सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट धर्मवीर को सूचना दी। ट्रेन के बुधवार रात डेढ़ बजे स्टेशन पहुंचने पर उसे उतारा गया। पैंट्रीकार का सैनिटाइजेशन कराया। मेडिकल टीम ने मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।
बनाए गए नए हॉटस्पॉट
सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि नए संक्रमित मिलने के बाद लालबंगला का जेके कॉलोनी-1, कल्याणपुर कलां, महाराजपुर थाना, बिल्हौर का वैष्णव नगर, ककवन का फत्तेपुर, घाटमपुर का असवारमऊ को नया हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।
Comments
Post a Comment