स्वतंत्र देव सिंह से हुई विधायक सुरेंद्र मैथानी अन्य विधायक गणों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

 



आज,माननीय स्वतंत्र देव सिंह जी माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं माननीय सुनील बंसल जी माननीय प्रदेश महामंत्री संगठन बीजेपी उत्तर प्रदेश की 
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(वर्चुअल मीटिंग)सभी सांसद गणों एवं सभी विधायक गणों के साथ 
संपन्न हुई।
 श्री सुनील बंसल जी ने कहा कि हम सबको इसी प्रकार की मीटिंग,पहले क्षेत्र शा, फिर जिला शा एवं फिर विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाले,एवं कुछ प्रबुद्ध वर्ग तथा नौजवान,एवं मोर्चा प्रकोष्ठ, अलग-अलग प्रत्येक जिले में,लगभग 400 मीटिंग करनी है।
30 मई से 30 जून तक मोदी सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर,घर घर जाना है।प्रत्येक बूथ पर,किसी भी स्तर का कार्यकर्ता हो,उसे एक व्यक्ति के साथ केवल एक व्यक्ति ही रहेगा।यानी कुल 2 लोगों का संपर्क अभियान चलेगा।जो प्रत्येक घर में जाकर के,सरकार की उपलब्धियों एवं पार्टी की नीतियों को बताएगा।मोर्चा और प्रकोष्ठ के लोग भी इसी प्रकार अपने अपने संबंधित क्षेत्रों में संपर्क अभियान चलाएंगे। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उक्त वार्ता मीटिंग में,माननीय सुनील जी से कहा कि,इस लॉक डाउन के पीरियड में, समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा भी सेवा के कार्य किए गए हैं हम चाहते हैं कि उनके प्रमुखों के साथ भी आपके साथ ही या माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ,इसी प्रकार की एक वर्चुअल मीटिंग करा कर,आप लोगों के द्वारा,उनका सम्मान किया जाए। क्योंकि कानपुर के लोगों ने भी, और विशेषकर हमारी गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भी, केंद्र और प्रदेश सरकार के माध्यम से प्राप्त निर्देशों के आधार पर, नियमों का पालन करते हुए, जरूरतमंदों की सेवा में अपने को,अपनी पूरी संस्था के सदस्यों के साथ,समर्पण भाव से,सेवा किया है।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी ने निर्देश दिया कि हम सब लोग लगातार लोगों की सेवा में जुटे रहे। कार्यकर्ताओं के साथ भी, संपर्क संवाद बनाए रखें और इसी प्रकार की मीटिंग, बूथ स्तर तक करें। साथ ही जो भी अतिरिक्त नाम,सेवा के क्षेत्र से,जनसामान्य से निकले हुए हो, उन सब को सूचीबद्ध करके दे।


Comments