कानपुर। यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। शहर में बुधवार को एक गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी लाटूश रोड निवासी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसके बाद तीन और पॉजिटिव संक्रमित मिलने से कानपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 21 हो गई है। जब कि कानपुर में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वही शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल एक्टिव केस 19 रह गए है।
5 हॉटस्पॉट जल्द ही ग्रीन ज़ोन में होंगे तब्दील
शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। शहर के पांच हॉटस्पॉट जल्द ही ग्रीन जोन में तब्दील होंगे। इससे पचास हजार से अधिक लोगों को राहत मिलेगी। यहां पर पिछले 21 दिनों से कोरोना का कोई नया केस नहीं आया है। प्रशासन, मेडिकल, पुलिस और डब्ल्यूएचओ के अधिकारी जल्द ही इस संबंध में बैठक कर फैसला लेंगे। शहर में अभी 18 हॉटस्पॉट हैं। यहां पर लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी है। यहां तक कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई केवल होम डिलीवरी से हो रही है। डीआईजी अनंत देव ने बताया कि पांच नये हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां से तीन सप्ताह से कोरोना पॉजिटिव कोई केस नहीं आया है।इसमें पुलिस लाइन, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कैंपस, बेकनगंज, जूही परमपुरवा और जाजमऊ पुलिस चौकी शामिल है। यहां पर पहले के मुताबिक अब हालात बेहतर है। यहां से जो केस पॉजिटिव मिले थे वे निगेटिव हो चुके हैं। लिहाजा आमआदमी को सहूलियत देने के लिए हॉटस्पॉट खत्मकर ग्रीन जोन बनाए जाएंगे।
डीआईजी ने बताया कि एक दो दिन में इस पर निर्णय हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कुलीबाजार और बजरिया के अलावा अन्य हॉटस्पॉट से केस कम हैं। उम्मीद है कि अन्य हॉटस्पॉट में से कई और भी आने वाले सप्ताह में खत्म किये जाएंगे।
Comments
Post a Comment