कानपुर। कोरोना संक्रमण काल की वजह से चल रहे लॉकडाउन में करीब दो माह से बंद कचहरी का सन्नाटा मंगलवार को टूटा. चूंकि कचहरी परिसर में भीड़ न आए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन पूरी तरह से हो, इसके लिए कुछ ही अदालते खुलीं. लॉकडाउन में खुली कचहरी में पहले दिन अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों ने यहां पर जरूरी काम निपटाए. समय सारणी के अनुसार वर्चुअल कोर्ट रूम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जमानत और जरूरी प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई भी हुई।कचहरी ख्रुलने के बाद मंगलवार को न्यायालय परिसर को पूरी तरह से सील रखा गया थ़ा. यहां पर केवल उन्हीं वकीलों को प्रवेश दिया गया, जिनके पास सीओडी कार्ड थे. इसके अलावा न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी भी पहुंचे. इससे पहले सुनवाई के लिए नियत मामलों की समयवार सूची शताब्दी गेट पर लगा दी गई थी
- वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई सुनवाई
कचहरी के खुलने के बाद बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन मामलों की सुनवाई हुई. इसमें जिला जज से दो मामलों की सुनवाई की. वीडियो कांफ्रेसिंग से होने वाली सुनवाई के लिए 29 नंबर कमरे को तय किया गया था. यहीं पर टाइम टेबिल के अनुसार वकीलों ने बहस की. न्यायिक अधिकारी अपने-अपने चेंबर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई करते रहे।इस बीच सजगता के साथ ही अधिकतर अधिवक्ता अपने चेंबरों में मास्क के साथ नजर आए. यहां आने वाले लोगों को भी मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया. स्टांप वेंडर्स भी मास्क लगाए नजर आए. हालांकि, यहां आने वाले वादकारी के अलावा अन्य कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरी तरह से जागरूक नजर नहीं आए।
Comments
Post a Comment