वी वी आई पी स्कूल ने माफ की तीन माह तक की फीस


प्रबंधक डॉक्टर पुरुषोत्तम बाजपेई के द्वारा लिया गया निर्णय

 

चौबेपुर ! कोरोना महामारी के दौर में वाराणसी विश्वनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शिव शक्ति बेला रोड स्थित चौबेपुर के चेयरमैन डॉ पुरुषोत्तम नारायन बाजपेयी द्वारा बताया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में हमारे विद्यालय द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस संकट की घड़ी में विद्यालय के प्रथम वर्ष में अभिभावकों का जो सहयोग पूरे वर्ष मिला है ,हम क्षेत्र के बच्चों एवं अभिभावकों की भावनाओं का आदर करते हुए गुरूदेव जी की प्रेरणा से स्कूल ने अप्रैल मई-जून की फीस नहीं लेने का निर्णय लिया है ! 

साथ ही शिक्षा के विस्तार एवं शासन की भावनाओं का आदर करते हुए पी जी से कक्षा सेकंड तक की फीस 20 जुलाई माह 15 से 20% फीस कम करने की घोषणा करते हैं !  और अप्रैल में लगातार ऑनलाइन शिक्षा एवं जून में फीस ऑनलाइन समर कैंप भी आयोजित किया जा रहा है ,चेयरमैन डॉ पुरुषोत्तम नारायन बाजपेयी , आदित्य नारायण बाजपेयी  सचिव वी वी आई पी स्कूल , सुमन रॉय वाइस प्रिंसिपल वी वी आई पी , आदि ने बताया 3 माह के फीस अभिभावकों से नहीं लिया जाएगा !  यह विद्यालय ने निर्णय लिया है !  

Comments