यह समय महामारी से लड़ने का है राजनीति का नहीं जीत प्रताप सिंह



इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है भारत भी इससे अछूता नहीं है और पूरी तन्मयता से देश ने इस महामारी से संग्राम किया है और इसे रोकने में काफी हद तक सफलता पाई है आज जहां अमेरिका जैसा देश इस वायरस से पस्त होता दिखाई दिया है वही हमने इसका मजबूती से सामना किया है और इसका पूरा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है लेकिन कुछ दल इस महामारी के समय भी राजनीति करने से बाज नहीं आते अभी थोड़े दिन पहले प्रवासी मजदूरों को लेकर जो  राजनीति विपक्ष ने की वह ओछी राजनीति की  निशानी है मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं की महामारी से लड़ने में देशवासियों का सहयोग करें राजनीतिक ना करें वरिष्ठ भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने आगे बताया कि यह सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि हमने कोरोना वायरस को काफी हद तक रोकने में सफलता पाई है इसके लिए सारा श्रेय देश की जनता और वर्तमान सरकार को दिया जा सकता है सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है मुझे विश्वास है कि देशवासी सरकार के प्रयासों के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे और कोरोना हारेगा देश जीतेगा मैं आम जनमानस से अपील करता हूं कि लॉक डाउन का पालन करें घर पर रहें सुरक्षित रहें बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क जरूर लगाएं


 

Comments